महुआडांड़ संवादाता रामप्रवेश गुप्ता
गढ़वा: महुआडांड़ के डाक बंगला भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक बैठक रखा गया, जिसकी अध्यक्षता लातेहार युवा जिला सचिव परवेज आलम के द्वारा की गई꫰ इस सभा के मुख्य अतिथि लातेहार युवा जिला अध्यक्ष रंजीत उरांव और लातेहार अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष वारिस अंसारी रहे इस सभा का मुख्य उद्देश्य पार्टी की मजबूती एवं उत्थान के लिए चर्चा की गई ꫰
इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा जिला अध्यक्ष रंजीत उरांव भी शामिल रहे ꫰
इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा जिला अध्यक्ष रंजीत उरांव, युवा जिला सचिव परवेज आलम,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष वारिस अंसारी,गारू प्रखंड के अध्यक्ष तौकीर मियां, चंदवा प्रखंड के उपाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज,गारु मुखिया अजय टोप्पो, सरजू से उमेश जी, महुआडांड़ प्रखंड के उप सचिव शाहिद अहमद उर्फ भोलू, प्रखंड उपाध्यक्ष अंजर खान,पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष सैफ अली, अली असगर, विक्रम शाह टोप्पो, मेहंदी हसन,अरशद अंसारी, अमृत टोप्पो, मोहम्मद अख्तर, जॉनी जोस कुजूर, राजू कुजूर,इत्यादि लोग इस बैठक में शामिल थे ꫰