---Advertisement---

गढ़वा: मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत डीसी ने जिला स्तरीय समिति की बैठक की, 267 लाभुकों को चिकित्सा अनुदान स्वीकृत

On: November 20, 2025 7:17 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: समाहरणालय सभागार में गुरुवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा एवं अनुमोदन संबंधी जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त–सह–जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को चिकित्सा अनुदान स्वीकृति प्रदान करना तथा योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक सुधारों की समीक्षा करना था।

उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को गंभीर बीमारियों में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए यह योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत निर्धारित श्रेणियों एवं आय सीमा के आधार पर 1,000 से 10,000 रुपये तक की चिकित्सा अनुदान राशि प्रदान की जाती है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रेग्नेंसी एवं डिलीवरी संबंधी मामलों को छोड़कर सभी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए इस योजना के अंतर्गत सहायता उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अब सभी नए आवेदन संबंधित सीएचसी के एमआईसी द्वारा जांच के बाद जिला कार्यालय को भेजे जाएंगे, जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, अनुशासित एवं व्यवस्थित हो सके।

बैठक में कोविड–19 के बाद बढ़े स्वास्थ्य व्यय, योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक योजना पहुंचाने के लिए आवश्यक सुधारों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से 267 लाभार्थियों को चिकित्सा सहायता राशि स्वीकृत की गई।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि गरीब एवं जरूरतमंद आवेदकों की सुविधा के लिए आवेदन प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए। अब आवेदन निर्धारित प्रपत्र एवं चेकलिस्ट के साथ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में जमा किए जाएंगे। सीएचसी द्वारा जांच एवं अनुशंसा के बाद आवेदन सिविल सर्जन कार्यालय भेजे जाएंगे। विभागीय प्रावधानों के अनुरूप जांच और क्षतिपूर्ति निर्धारण के बाद संपूर्ण सूची जिला कल्याण कार्यालय को भेजी जाएगी, जहां जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन किया जाएगा।

बैठक में उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, परियोजना निदेशक ITDA/कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. कैनेडी, विधायक प्रतिनिधि सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now