---Advertisement---

गारू: सुशासन सप्ताह के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम संपन्न, शिविर में आए 92 आवेदन; 81 का निपटारा

On: December 24, 2024 1:41 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारू (लातेहार): लातेहार जिले के गारू प्रखंड परिसर में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 92 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 81 का मौके पर ही निष्पादन किया गया। शेष आवेदनों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार, अंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा, प्रखंड प्रधान सहायक ललन कुमार, महिला प्रवेक्षिका श्वेता कुमारी समेत प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी, जेएसएलपीएस कर्मी और अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक सेवाओं को सुगम और सुलभ बनाना था, जिसे अधिकारियों ने तत्परता और समर्पण के साथ संपन्न किया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now