---Advertisement---

बारेसाढ़ और मायापुर में सुशासन सप्ताह के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम संपन्न

On: December 20, 2024 11:51 AM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

लातेहार: बारेसाढ़ और मायापुर पंचायतों में “सुशासन सप्ताह: प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शासन को सुलभ बनाना और जनहितकारी योजनाओं का लाभ सीधे नागरिकों तक पहुंचाना था। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाए गए, जिनमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और जरूरतें रखीं।


कार्यक्रम के दौरान कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें कृषि विभाग से संबंधित 25 आवेदन, जेएसएलपीएस से 10, खाद आपूर्ति से 8, आवास से 13, आयुष्मान भारत से 4, आय प्रमाण पत्र से 2, और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित 3 आवेदन शामिल थे। इनमें से 56 आवेदनों का त्वरित समाधान किया गया। जिसमे क़ृषि बिभाग 25 आवेदन
जेएसएलपीएस के 10, खाद आपूर्ति के 8, आयुष्मान भारत के 4, और आय प्रमाण पत्र के 2 आवेदनों का पूर्णतः निष्पादन किया गया। वहीं, आवास से संबंधित 4 और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के 3 आवेदनों का समाधान किया गया।

इस अभियान ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं तक पहुंच का सरल और पारदर्शी माध्यम प्रदान किया। साथ ही, नागरिकों में प्रशासन के प्रति विश्वास और भागीदारी बढ़ाने में मदद की। सुशासन सप्ताह “प्रशासन गांव की ओर” पहल का एक सशक्त उदाहरण है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन और विकास को बढ़ावा देता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now