धूलपेट: तेलंगाना के धूलपेट इलाके में गांजा तस्करी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। तस्कर ने पुलिस को गुमराह करने के लिए भगवान की तस्वीरों के पीछे गांजा छिपाया था और पूजा-पाठ कर रहा था, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस, रोहन सिंह नामक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी कथित तौर पर ओडिशा से गांजा मंगवाकर हैदराबाद के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई कर रहा था। घटना शनिवार, 5 जुलाई की है।
इस अनोखे तस्करी मामले के खुलासे की शुरुआत पुलिस को मिली एक खुफिया जानकारी से हुई। जब पुलिस ने धूलपेट स्थित घर पर छापा मारा तो आरोपी रोहन सिंह पूजा कर रहा था और कमरे में धार्मिक माहौल बना हुआ था। लेकिन जब पुलिस ने दीवार पर लगी भगवान की तस्वीरों को हटाकर जांच की, तो उनके पीछे प्लास्टिक में पैक किया हुआ करीब 10 किलो गांजा बरामद हुआ। तस्कर ने पूजा-पाठ और धार्मिक माहौल के जरिए अपने गुनाह को छुपाने की कोशिश की थी, जिससे कोई उस पर संदेह न करे। जांच अधिकारियों के अनुसार, रोहन सिंह गांजे की तस्करी में लंबे समय से सक्रिय था और मुख्य रूप से गाचीबौली, कुकटपल्ली और अन्य इलाकों में इसकी सप्लाई करता था।
अधिकारियों ने माना कि यह तरीका बेहद शातिर है, जिसमें समाज की आस्था का गलत इस्तेमाल किया गया है। इसके ज़रिए आरोपी न सिर्फ कानून को गुमराह कर रहा था, बल्कि धार्मिक प्रतीकों की छवि को भी धूमिल कर रहा था। पुलिस को शक है कि यह तस्करी किसी बड़े रैकेट का हिस्सा है और आरोपी अकेला नहीं है। इस मामले में अब कई अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि रोहन सिंह का नेटवर्क अन्य राज्यों तक फैला हो सकता है।
फिलहाल पुलिस ने बरामद गांजा जब्त कर लिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द ही इस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।