ख़बर को शेयर करें।

लातेहार :-आज झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ जिला इकाई लातेहार के द्वारा माननीय स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री श्री बैद्यनाथ राम जी झारखंड सरकार तथा मानिका विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री रामचन्द्र सिंह को लातेहार को ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित JSLPS जिला, इकाई के जिला उपाध्यक्ष श्री दिलीप कुमार वा राजन यादव के नेतृत्व में अपना 4 सूत्री मांग – पत्र सौंपा गया।

साथ ही मंत्री/विधायक महोदय जी के द्वारा यह आश्वासन दिया गया की पत्राचार के माध्यम से विभागीय मंत्री, मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग को सूचित करने का काम करेंगे!

साथ ही मानदेय बढ़ोतरी ,स्थायीकरण,गृह जिला वापसी एवं गृह प्रखंड या बगल के प्रखंड में करने एवं NRETP,JOHAR,MKSP परियोजना को NRLM में समायोजन करने हेतु ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर जिला संघ के अशेश्वर प्रजापति,संजय यादव,जितेंद्र कुमार,मंटू कुमार,उमेश यादव,अजय बैठा,अखिलेश सिंह ,अनिल उरांव,जाबिर हुसैन,महेश सिंह,राजकुमार यादव,प्रेम प्रकाश ओझा,अशोक सिंह,सुमित्रा देवी,अंबिका सिंह,राजकली कुमारी,के अलावे कई कर्मी उपस्थित रहे।

By JV