गढ़वा : मेराल प्रखंड के पेशका गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को समाहरणालय पहुंचकर डीसी से जनवितरण प्रणााली के दुकानदान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। भाजपा नेता विवेकानंद तिवारी के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने डीसी के अनुपस्थिति में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि गांव के डीलर प्रेमा कुवंर और दूसरा सदबुरू महिला स्वयं सहायता समूह एवं पलाश जागृति महिला समूह के पास हमलोग राशन लेने गए तो उक्त दो डीलरों के द्वारा दो माह का राशन सात किग्रा और एक डीलर के द्वारा दो माह का राशन चार किग्रा देने की बात कही जा रही है। जबकि सरकार के नियमानुसार दो का राशन दस किग्रा मिलना चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि डीलर का कहना है कि उसे गोदाम से ही आवंटन कम मिला है। जिसके कारण वह सभी राशन कार्डधारियों को उसी के अनुरूप राशन दे रहा है। ग्रामीणों ने डीसी और डीएसओ से उचित मार्ग दर्शन देने की मांग की है। भाजपा नेता विवेकानंद तिवारी ने कहा कि डीएसओ ने सभी ग्रामीणों को सरकार के नियमानुकूल राशन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।
फोटो- ग्रामीणों के साथ डीसी से मिलने पहुंचे भाजपा नेता विवेकानंद तिवारी