गढ़वा :परिवर्तन सह जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व मंत्री माननीय गिरिनाथ सिंह के नेतृत्व में गढ़वा के पंचायत फरठिया के ग्राम फरठिया में अभिनंदन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया
|जिसमे बीजेपी,झामुमो एवं अन्य दलों के छोड़ लगभग 200 लोगों ने पूर्व मंत्री का कार्यकाल से प्रभावित होकर साथ चलने का वादा किया साथ ही पुनः विधायक बनाने का प्रण लिया |
शामिल होने वालो में रंजीत कुमार, विकेश कुमार, रविरंजन कुमार, अजीत कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार, नन्द कुमार चौधरी (उपमुखिया ), सोनालाल राम, उमेश राम, फरीद अंसारी, इंद्रदेव राम, प्रदीप कुमार, विजय राम, बसरुदिन अंसारी, उदय राम, जितेन्द्र कुमार,
कार्यक्रम में मुख्यरूप से जमरूद्दीन अंसारी वरिष्ठ नेता ,मुद्रिका चौधरी,नंदकुमार चौधरी, बाबुल सिंह, जमालुद्दीन अंसारी, लक्ष्मण पासवान, विजय चौधरी,विवेकानंद चौधरी,कलामुद्दीन अंसारी,प्रसाद चौधरी,सोनालाल राम शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन शिवनाथ चौधरी एवं अध्यक्षता दुखी चौधरी वरिष्ठ समाजसेवी ने किया!