---Advertisement---

शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत अर्बन हेल्थ सेंटर के बैठक में हुई नीति आयोग के स्वास्थ्य और शिक्षा के मानकों की चर्चा।

On: August 30, 2023 5:46 AM
---Advertisement---

गढ़वा :- राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत गढ़वा के शहरी प्राथमिक केंद्र टंडवा में मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर कामेश कुमार और प्रतिनिधी पूजा यादव द्वारा नीति आयोग के स्वास्थ्य और शिक्षा के मानक की चर्चा हुई। कामेश कुमार ने स्वास्थ्य और पोषण संबंधी विषयों पर टंडवा शहरी क्षेत्र की सहिया, एएनएम और ब्लॉक टेक्निकल टीम को विशेष जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लेकर टीकाकरण कार्यक्रम पर विस्तार से बातचीत किया। साथ ही बैठक में मिशन इंद्रधनुष और एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम का भी मूल्यांकन किया गया। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जिम्मेदारियों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान बुनियादी शिक्षा अभियान और निपुण भारत के तहत लॉन्च किए गए ऐप रीड अलॉन्ग की भी जानकारी दी गई।

रीड अलॉन्ग जिसे बच्चों के बुनियादी शिक्षा के गुणवत्ता में सहायक हैं। यह ऐप बच्चों की भाषाई दक्षता को सुदृढ़ करने में सहायक है। इस ऐप के जरिए बच्चे अपनी भाषाई समझबूझ को विकसित कर सकते हैं। गढ़वा के शिक्षा विभाग द्वारा इस ऐप के लिए पार्टनर कोड(1234garh) जारी किया गया है। जिससे की सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय रहते प्राप्त किया जा सके। बैठक में जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य पदाधिकारी संध्या टोपो ने नीति आयोग के स्वास्थ्य और एजुकेशन मानक को सराहा और रीड अलॉन्ग को बच्चों के लिए बहुत उपयोगी बताया। इस बैठक में शहरी क्षेत्र की सहिया, एएनएम, ब्लॉक टेक्निकल टीम, पब्लिक हेल्थ मैनेजर, अन्य एनजीओ पार्टनर डबल्यूएचओ, एविडेंस एक्शन, यूसआईडी समेत 40 लोग मौजूद रहे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now