झारखंड वार्ता
गढ़वा:- भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने एवं इन योजनाओं के लाभ संभावित लाभुकों को देते हुए शत-प्रतिशत आच्छादन प्राप्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके निमित्त आज गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल प्रखंड के चामा एवं मझिआंव प्रखंड के पुरहे पंचायत तथा चिनिया प्रखंड के बरवाडीह पंचायत में योजनाओं का प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से किया गया।


विकसित भारत संकल्प यात्रा में माननीय सांसद हुए शामिल
मेराल प्रखंड के चामा पंचायत में पलामू लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद विष्णु दयाल राम भी उपस्थित हुए एवं आमजनों के बीच योजनाओं की विशेषता से लोगों को अवगत कराया। उक्त मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय समेत अन्य पदाधिकारीगण भी शामिल रहें, जो योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु सभी संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने की बात कही।


प्रचार-प्रसार कार्य के दौरान उक्त क्षेत्रों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से चल रहे योजनाओं एवम बुनियादी सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। देश के नागरिकों के लिए माननीय प्रधानमंत्री के भाषण का भी प्रसारण ग्रमीणों के बीच किया गया। एलईडी वैन से प्रचार-प्रसार किये जाने के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित रहे एवं भारत सरकार तथा राज्य सरकार के सहयोग से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भली-भांति जानकारी प्राप्त किया। इस संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से फ्लैगशिप स्कीम्स फॉर रूरल अवेयरनेस एवं स्कीम्स फॉर अर्बन अवेयरनेस तथा जनजातीय जिलों एवं प्रखंडों के अंतर्गत भी विशेष स्कीमों को फोकस किया गया। उक्त मौके पर अपने-अपने क्षेत्रों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें।



