भास्कर उपाध्याय
हजारीबाग:- “आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम-2023”, अभियान के तहत आज ईचाक प्रखण्ड के हदारी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अबुवा आवास योजना के 112 आवेदन, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के 5 आवेदन, म्युटेशन के 1, लगान रसीद 1, आयुष्मान कार्ड के 98, जनजातीय कल्याण योजना के 1, मनरेगा के 17, सर्वजन पेंशन के 20, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के 17, केसीसी के 3, आधार कार्ड के 19, आधार राशन कार्ड संशोधन के 9 सहित श्रमिक पंजीकरण के 24 आवेदन प्राप्त किया गया। साथ ही पशुधन योजना के 29 में से 20 आवेदनों को स्वीकृत कर प्रक्रियाधीन किया गया। मौके पर 9 छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल क्रय हेतु चेक का वितरण किया गया। वहीं 8 लाभूकों के बीच धोती साड़ी एवं 85 गरीब लोगों के बीच कम्बल का वितरण भी किया गया।

साथ ही टाटीझरिया प्रखण्ड के भराजो पंचायत में भी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 581 लोगों ने अपने आवेदन जमा किया। 130 आवेदन का ‘ऑन द स्पॉट’ निष्पादन किया गया जबकि शेष आवेदनों को प्रक्रियाधीन किया गया गया।
