ख़बर को शेयर करें।

गुमला: सदर थाना क्षेत्र के खरका चौक के समीप बीती रविवार की रात 11 बजे अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मारी दी। इस हादसे में बाइक सवार सिसई चेगरी निवासी 18 वर्षीय शिवचरण उरांव, अरंगी झरिया टोली निवासी 18 वर्षीय रोहित उरांव और अरंगी झरिया टोली निवासी 18 वर्षीय सतीश उरांव की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना की सूचना पर टोटो थाना के एसआई इमानुएल कोंगाड़ी घटनास्थल पहुंचे और पुलिस वाहन से तीनों के शव को रविवार की रात 11:30 बजे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतकों के शव को सदर अस्पताल के शव गृह में रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक मृतकों की बहन की हाल ही में चंदाली गांव में शादी हुई थी। वह तीनों बहन के घर चंदाली आए हुए थे। साथ में मृतक के माता-पिता भी कुछ सामान पहुंचाने बेटी के घर आए थे। रात को खाना-पीना खाने के बाद तीनों अपने गांव जाने की बात कहकर निकले थे। खरका चौक के समीप अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए घटनास्थल से फरार हो गया