---Advertisement---

जमशेदपुर प्रखंड ऑफिस परिसर स्थित खास महल प्राथमिक विद्यालय में पोशाक वितरण

On: November 11, 2025 9:07 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: खासमहल स्थित प्रखंड सा अंचल कार्यालय परिसर के प्राथमिक विद्यालय खासमहल में पोशाक वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया .जिसमें मुख्य रूप से पूर्वी कीताड़ीह की पंचायत की मुखिया जोबा मार्डी,पंचायत समिति सदस्य दाससमती सुंडी ,मां तुझे सलाम संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान स्कूल की प्रधानाध्यापिका ममता जी ,सहायक शिक्षा सावित्री, उषा आदि लोगों ने मिलकर स्कूल के 50 बच्चों को पोशाक वितरण किया।

पोशाक वितरण में मुख्य रूप से दो जोड़ा पेंट, दो जोड़ा फ्रॉक, दो जोड़ा शर्ट साथ एक जोड़ा स्वेटर, एक जोड़ा मौजा ,एक जोड़ा जूता दिया गया जिस प्रकार सभी 50 बच्चों के चेहरे पर रौनक आ गई सभी बच्चों ने कहा की आधी रोटी खाएंगे फिर भी प्राथमिक विद्यालय जाएंगे ।

वही मां तुझे सलाम संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि इस विद्यालय को जिला प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि यह जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में है परिसर में होने के बावजूद भी या स्कूल अत्यंत पिछड़ा हुआ है के चलते मां तुझे सलाम संस्था के द्वारा जमशेदपुर के उपयुक्त एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को कई बार पत्र दिया गया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें