---Advertisement---

केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी का आज धनबाद दौरे पर, झरिया की आग को लेकर बोले-पीएम मिशन मोड पर करेंगे समस्या का हल, ग्रामीणों ने किया जमकर बवाल

On: July 25, 2024 1:18 PM
---Advertisement---

धनबाद/डेस्क :– भारत सरकार के केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी धनबाद जिला के बीसीसीएल एरिया 5 के बांसजोड़ा अग्नि प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने अग्नि प्रभावित क्षेत्र को मैप के द्वारा देखा और इसकी विस्तार रूप से जानकारी ली. उन्होंने विस्थापन मामले में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आदेश पर मैं आप लोगों से मिलने के लिए आया हूं. वहीं केंद्रीय मंत्री के पहुंचने पर विस्थापितों ने भी जमकर हंगामा किया.

प्रधानमंत्री मिशन मोड पर चाहते हैं समस्या का हल : केंद्रीय कोयला मंत्री

केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि मैं भी एक किसान का बेटा हूं. जिस समस्या से आप लोग जूझ रहे हैं यह भारत की 100 साल पुरानी समस्या है. कोयला जमीन के अंदर में जलते रहते हैं गरीब लोग उसके ऊपर में बसे हुए हैं और जिंदगी गुजारते रहते हैं. अग्नि प्रवाहित क्षेत्र से निकलने वाली गैस से अस्वस्थ होते रहते हैं. यह समस्या अंग्रेजों के जमाने से होते रहा है. लेकिन आज मिशन मोड पर प्रधानमंत्री इस समस्या को हल करने के लिए आगे बढ़े हैं. इसीलिए उन्होंने मुझे भेजा है. इसलिए मैं सभी लोगों से ज्ञापन ले रहा हूं और सभी अधिकारियों से बैठकर बात करूंगा.

सभी लोगों के साथ न्याय करना सराकार की जिम्मेदारी

किशन रेड्डी ने कहा कि सभी लोगों के साथ न्याय करना हमारी जिम्मेवारी है और इस जिम्मेदारी को हम बखूबी निभाएंगे. आपकी इस समस्या को सरकार दूर करेगी और आपके आने वाली पीढ़ी के लिए और आपके बच्चों को समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए सरकार एक एक्शन प्लान लाने का काम करने वाली है.

केंद्रीय मंत्री के पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी को देखते ही विस्थापितों ने काफी हंगामा किया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया. इस दौरान स्थानीय सांसद ढुलू महतो, कोल सचिव अमृतलाल मीणा, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, डीसी माधवी मिश्रा, बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता, सिटी एसपी अजित कुमार, डीएसपी, बीसीसीएल जीएम, वरीय बीसीसीएल अधिकारी मौजूद रहे.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now