---Advertisement---

केंद्रीय उर्जा मंत्रालय सचिव व संयुक्त सचिव ने पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का किया दौरा

On: September 16, 2023 2:52 PM
---Advertisement---

संवाददाता ꫰ भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग : एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव श्री पंकज अग्रवाल एवं संयुक्त सचिव श्री पियूष सिंह ने दौरा किया। इस दौरे में सबसे पहले दोनों अधिकारी सीकरी साइट कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद दोनों अधिकारी माइन व्यू प्वाइंट के लिए रवाना हो गए जहां पर दोनों अधिकारियों ने पकरी बरवाडीह माइंस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव एवं संयुक्त सचिव ने विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत कर आगे की प्लान को जाना। इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि हमें बढ़ती ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर मेहनत करना है। माइन व्यू प्वाइंट के बाद दोनों अधिकारी डंप A और डंप C पहुंचे जहां पर डंपिंग से संबंधित जानकारियों को संबंधित अधिकारियों ने साझा किया। इस मौके पर डंप C में नए 240 टन डंपर का भी रिबन काटकर अनावरण किया जो पकरी बरवाडीह माइंस में अपनी सेवाएं देगी। ऊर्जा सचिव, संयुक्त सचिव एवं अन्य अधिकारियों ने इस मौके पर परियोजना में अपनी सेवाएं दे रहे डंपर ड्राइवर से भी मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहन के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया।

निरीक्षण कार्य संपन्न करने के बाद वे पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की ऑफिस सिकरी पहुंचे जहां उन्होंने एनटीपीसी के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण में भाग लिया। इस दौरे में केंद्रीय ऊर्जा सचिव एवं संयुक्त सचिव के अलावा एनटीपीसी के निदेशक (ईंधन) श्री शिवम श्रीवास्तव, निदेशक (प्रोजेक्ट्स) श्री उज्जवल कांति भट्टाचार्य, ईस्टर्न रीजन द्वितीय के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक श्री पार्थ मजूमदार, कॉल मीनिंग हैडक्वाटर, रांची के सीजीएम इंचार्ज श्री अनिमेष जैन, पकरी बरवाडीह, चट्टी बरियातू एवं केरेडारी कोयला खनन परियोजना के परियोजना प्रमुख एवं एनटीपीसी के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now