अमलगम स्टील,आधुनिक, नीलांचल कंपनी प्रदूषण फैलाने का मामला, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने सीपीबी डायरेक्टर को जांच सौंपी
श्री कृतिवास मंडल के द्वारा पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से अनुरोध किया गया था कि आलमगम स्टील, आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड कम्पनी और नीलांचल आयरन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनियों के चिमनी से लगातार खतरनाक धुआं निकल रही है एवं बड़ी पैमाने पर प्रदूषण फैलाईं जा रही है. जिसकी जांच करवाया जाय और दोषी पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ साथ जनहित को देखते हुए कम्पनियों के द्वारा फैलाई जा रही प्रदुषण पर अविलंब रोक लगाने का एवं कम्पनियों के लाइसेंस को रद्द करने की मांग कि गई थी.
उपरोक्त मामले पर पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा श्री अजय अग्रवाल डायरेक्टर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीबी) दिल्ली को जांच कर कार्रवाई करने हेतु जिम्मेवारी सौंपी गई है.
- Advertisement -