ख़बर को शेयर करें।

रांची: देश में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने झारखंड में चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक की। नामकुम के स्वास्थ्य मुख्यालय से इस बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह राज्य की सामाजिक-आर्थिक परिस्थिति और आदिवासी बहुलता को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए झारखंड को विशेष स्वास्थ्य पैकेज दें।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान राज्य के मंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक अबु इमरान, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख डॉ. चंद्र किशोर शाही एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।