Site icon

कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी हुईं घायल, लगी गंभीर चोट

ख़बर को शेयर करें।

Meenakshi Lekhi: कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है। पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी तिब्बत के दारचिन क्षेत्र में घोड़े से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट की पुष्टि हुई है, जिसके चलते उनकी यात्रा बीच में ही रुक गई है। घटना के बाद मीनाक्षी लेखी को यात्रा के बीच में ही भारत लाया गया है। रविवार सुबह उन्होंने लिपुलेख बॉर्डर पार किया और गूंजी पहुंचीं। इसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से धारचूला लाया जा रहा है।

लिपुलेख पास से होकर कैलाश मानसरोवर यात्रा पर निकले 48 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था 14 जुलाई को तिब्बत में प्रवेश किया था। इसी जत्थे में मीनाक्षी लेखी 14 महिला तीर्थयात्रियों में से एक थीं।

Exit mobile version