---Advertisement---

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली मारकर हत्या, बहन भी घायल

On: March 20, 2025 7:36 AM
---Advertisement---

नवगछिया: बिहार के नवगछिया में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी है। नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच गोलीबारी की वारदात सामने आई है। इस हादसे में एक भांजा और बहन भी घायल हैं। कहा जा रहा है कि आपसी विवाद में नित्यानंद राय के दो भांजों जयजीत यादव और विकल यादव में गोलीबारी हुई थी। इस गोलीबारी में विकल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जयजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसी गोलीबारी में नित्यानंद राय की बहन को भी गोली लगी है और वह गंभीर हालात में हैं। घटना की सूचना मिलने पर परवत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने विकल यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भागलपुर हाॅस्पिटल भेजा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now