सिल्ली:- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ मंगलवार के दिन सिल्ली कॉलेज के शासी निकाय की बैठक में शामिल हुए। निकाय की बैठक से पूर्व उन्होंने कॉलेज परिसर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण किया।

शासी निकाय की बैठक के दौरान सिल्ली कॉलेज के सचिव डॉक्टर एमसी मेहता तथा प्रभारी डॉक्टर अनंत कुमार महतो के द्वारा केंद्रीय मंत्री को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इसके उपरांत संजय सेठ के द्वारा कॉलेज के पूरे कैंपस के साथ कक्षाओं और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज एवं कॉलेज से संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। तत्पश्चात वे सिल्ली स्टेडियम

का निरीक्षण किया तथा बिरसा मुंडा आर्चरी के बच्चों से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा और आर्चरी सेंटर को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। अंत में वे सिल्ली साहेब बांध
