उत्तरप्रदेश:- लोकसभा चुनाव को राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव प्रचार अभियान में डटे हुए हैं। उम्मीदवार अपने अपने तरीके से मतदाताओं का लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुछ ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जहां एक निर्दलीय उम्मीदवार चप्पलों की माला पहनकर लोगों की बीच जाकर वोट मांग रहा है।
दरअसल, अलीगढ़ लोकसभा सीट के उम्मीदवार पंडित केशव देव गौतम को चुनाव आयोग की तरफ से चप्पल का चुनाव चिन्ह मिला है, जिसके बाद वह अपने गले में 7 चप्पलों की माला पहनकर चुनाव प्रचार करते नजर आए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
#WATCH | Aligarh, UP: Independent candidate from Aligarh Pandit Keshav Dev has been allotted 'slippers' as the election symbol. After which, he was seen carrying out the election campaign wearing a garland of 7 slippers around his neck. (08.04) pic.twitter.com/V0Hm8JYRmC
अलीगढ़ सीट से बीजेपी की तरफ से सतीश कुमार और समाजवादी पार्टी की तरफ से बिजेंद्र सिंह चुनावी मैदान पर उतरे हैं। बहुजन पार्टी की तरफ से हितेंद्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। इस लोकसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है।