---Advertisement---

खूंटी: नाबालिग पर अज्ञात अपराधियों ने चलाई गोली, जांच में जुटी पुलिस

On: April 27, 2025 4:35 PM
---Advertisement---

खूंटी: जिले के बड़ाईक टोली में रविवार सुबह अचानक गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस वारदात में एक नाबालिग लड़का घायल हो गया है। घायल किशोर को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

परिजनों ने बताया कि सुबह टहलने निकला कुणाल नामक किशोर महादेव टोली के 2 युवकों से मिला। आरोपी युवक पहले से कुणाल को जानते थे। बातचीत के दौरान अचानक एक युवक ने उस पर गोली चला दी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही खूंटी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक गोली नाबालिक के हाथ में लगी है। डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि गोली चलाने वाली आरोपी की पहचान हो चुकी है, लेकिन वह अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का पता चलेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now