---Advertisement---

बारेसाढ़ में अज्ञात लोगों ने खड़े ट्रैक्टर में लगाई आग

On: November 5, 2025 8:53 PM
---Advertisement---

लातेहार: बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के बारेसांढ़ निवासी आदर्श कुमार का ट्रैक्टर बीती रात्रि अज्ञात लोगों ने जला दिया। घटनास्थल थाना से महज आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इस संबंध में आदर्श कुमार ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिक दर्ज कराई है। आदर्श कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात में उनकी गाड़ी घर के बाहर 20 मीटर की दूरी पर लगा हुआ था। रात में एक महिला ग्रामीण ने फोन कर बताया कि ट्रैक्टर में आग लगा दी गई है। सूचना पाकर घर के बाहर निकला तो देखा कि ट्रैक्टर जल रहा है। जिसके बाद आसपास के लोगों को सहयोग से आग पर काबू पाया गया, तब तक ट्रैक्टर जलकर नष्ट हो गया था। उन्होंने आशंका जताई है कि गांव के ही कुछ लोगों ने ट्रैक्टर को आग लगा दिया है। आदर्श कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर सकील अहमद कोटाम गारू निवासी से एग्रीमेंट पर लिया था ,जिसे खेती किसानी हेतु प्रयोग किया जाता रहा है। श्री कुमार ने बताया कि पिछले दिनों अक्सी बालू घाट से अवैध बालू को लेकर आवाज उठाई थी। जिसके विरोध में अज्ञात लोगों द्वारा धमकी दी गई है। जिसके पूरी जानकारी बारेसांढ़ थाना पुलिस को दूरभाष के माध्यम से दी गई थी।

इधर इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए श्री कुमार ने कहा है कि वे एक अखबार में काम करते हैं। उन्होंने एसपी कुमार गौरव से मांग की है कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो। मामले में डीएसपी शिवपूजन बहेलिया से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया। उन्होंने थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास को भी एक ज्ञापन सौंपा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now