---Advertisement---

Up: अमरोहा चलती स्कूल बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, छात्रों में दहशत

On: October 25, 2024 4:57 AM
---Advertisement---

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बच्चों को स्कूल ले जा रही मिनी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर है. इस घटना से स्कूल बस में सवार छात्रों में दहशत का माहौल कायम है।

सूत्रों के मुताबिक बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने बस को रुकवाया उसके बाद फायरिंग की है।

बताया जा रहा है कि अमरोहा में भाजपा नेता के स्कूल की मिनी बस पर फ़ायरिंग का मामला सामने आया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है.

ख़बर के मुताबिक तीन बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल की बस पर फायरिंग की, जिसके बाद बच्चे बुरी तरह डर गए और बस में चीख पुकार मच गई. बस चालक ने फ़ायरिंग के बीच बस को दौड़ा दिया और सीधा बस को थाने ले गया. ये घटना के अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोप कौन थे और उन्होंने बस पर हमला क्यों किया इसे लेकर तस्वीर सामने नहीं आ पाई है. हालांकि फ़ायरिंग में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now