---Advertisement---

UP: लॉरेंस गैंग को बड़ा झटका, शार्प शूटर नवीन कुमार एनकाउंटर में ढेर

On: May 29, 2025 1:11 AM
---Advertisement---

उत्तर प्रदेश: तकरीबन 20 मामले में वांछित कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ज्वाइंट ऑपरेशन में ढेर हो गया। यह एनकाउंटर मंगलवार देर रात हापुड़ जिले में हुई है। पुलिस को उसके वहां होने की गुप्त सूचना मिली थी।

मृतक अपराधी की पहचान नवीन कुमार, पुत्र सेवा राम, निवासी लोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, नवीन कुमार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर था. वह गैंग के कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा के साथ मिलकर कई जघन्य अपराधों को अंजाम दे चुका था. नवीन के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) जैसे गंभीर अपराधों के लगभग 20 मामले दर्ज थे. दिल्ली की अदालतों ने उसे दो मामलों में सजा भी सुनाई थी. कोर्ट की सजा के बाद वह फरार चल रहा था.यूपी STF और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि नवीन कुमार हापुड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जब पुलिस ने नवीन को घेरने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नवीन कुमार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की शूटर टीम का अहम हिस्सा था. वह दिल्ली के फर्श बाजार थाने में दर्ज हत्या और मकोका जैसे संगीन मामलों में वांटेड था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, नवीन हाशिम बाबा के साथ मिलकर कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था. उसकी गिरफ्तारी लंबे समय से दिल्ली और यूपी पुलिस की प्राथमिकता में थी.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में अपने आपराधिक नेटवर्क बिछाए हुए है. यगह अपराधी हाल के वर्षों में कई बड़े अपराधों में शामिल रहा है. गैंग के शूटर्स ने सलमान खान जैसे सुपरस्टार को धमकी देने से लेकर सिद्धू मूसेवाला और करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या जैसी सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया है. इस एनकाउंटर को गैंग की गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी STF की यह संयुक्त कार्रवाई संगठित अपराध के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने गैंग के सात अन्य शूटर्स को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से गिरफ्तार किया था. ये शूटर्स सुनील पहलवान की हत्या की साजिश रच रहे थे. पुलिस अपनी कार्रवाइयों के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ‌ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती

‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया’ पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई

अमित शाह ने माओवादी प्रस्तावित युद्धविराम खारिज किया, कहा- हथियार डालिए, एक भी गोली नहीं चलेगी