Up:बदमाशों ने बाइक सवार पत्रकार को धक्का दे गिराया,फिर मारी गोली,मौत, लोगों में दहशत और आक्रोश
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहां एक प्रतिष्ठित अखबार के रिपोर्टर राघवेंद्र की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है। पत्रकार की हत्या से लोगों में भारी आक्रोश है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि पत्रकार बाइक से रिपोर्टिंग करने के लिए निकले थे इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने बाइक में टक्कर मारी फिर तीन गोलियां उन्हें मार दी।
सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में उनका शव लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर हेमपुर नेरी के पास मिला। शुरुआत में इसे सड़क हादसा समझकर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच में शरीर पर तीन गोली के निशान पाए।पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस के मुताबिक महोली कस्बे में रहने वाले राघवेंद्र बाजपेई लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े थे. उनकी मौत की सूचना पर पहुंचे एसपी सीतापुर ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर दिया।
बताया जा रहा है कि राघवेंद्र ने हाल फिलहाल में कोई खबर प्रकाशित की थी, जिसकी वजह से बदमाशों को भारी नुकसान हुआ था। इस इनपुट के बाद पुलिस इसी एंगल पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए पत्रकार राघवेंद्र के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।
- Advertisement -