ख़बर को शेयर करें।

उत्तर प्रदेश;उत्तर प्रदेश के इटावा से सैफई मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा का शव वैदपुरा सोनई पुल के पास से मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना के खिलाफ मेडिकल के छात्रों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गये। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसके साथ रेप हुआ उसके बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है कि उसका शव आखिर वहां कैसे पहुंचा. घटना के खिलाफ छात्रों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

इधर घटना के खिलाफ सैफई मेडिकल कॉलेज के छात्रों में भारी आक्रोश व्याप्त है. जो धरने पर बैठ गए हैं.