उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश पुलिस ने क्राइम नो टोलरेंस की नीति के तहत दो जगह पर हुई अलग-अलग मुठभेड़ में दो अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के सहारनपुर में सिराज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इसके खिलाफ 30 मामले दर्ज थे। उसके पास से दो पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर यूपी के बुलंदशहर में 50000 का इनामी आजाद उर्फ जुबेर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। जुबेर के खिलाफ 40 से ज्यादा मामले दर्ज थे। उसे मेरठ का मोस्ट वांटेड बताया जा रहा है। इस एनकाउंटर के दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी बात बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन नंदा चला रही है।














