---Advertisement---

Up:बहराइच अभी ठंडा नहीं कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, मुजफ्फरनगर में दो समुदायों में पथराव, पुलिस का फ्लैग मार्च

On: October 20, 2024 7:56 AM
---Advertisement---

उत्तर प्रदेश: बहराइच में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प और रामगोपाल मिश्रा की हत्या का मामला अभी ठंडा हुआ नहीं था कि खबर आ रही है कि मुजफ्फरनगर में भी दो समुदायों के बीच पथराव हो गया है। घटना का कारण बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर विशेष समुदाय के खिलाफ पोस्ट डाला गया था ।जिससे मामला भड़क गया। एक पक्ष के लोग रोड जाम कर धरना प्रदर्शन करने लगे। घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को किसी तरह काबू किया। मामले में आरोपी अखिल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोस्ट के खिलाफ भड़के लोगों ने अखिल त्यागी के घर और दुकान पर पथराव किया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

पूरी घटना मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर की गई धार्मिक टिप्पणी से नाराज मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर हंगामा करने लगे। सैकड़ों की तादाद में सड़कों पर उतरे लोगों ने पोस्ट को धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताया। विरोध का बढ़ता रूप देखकर पुलिस ने एक्शन लेते हुए पोस्ट करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

पुलिस ने जारी किया पोस्ट

इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने पोस्ट जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि, सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘थानाक्षेत्र बुढाना में एक युवक के दूसरे समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने की घटना के संबंध में उच्च अधिकारीगण से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए धरना-प्रदर्शन को समाप्त करा दिया गया है। वर्तमान में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

20 मिनट के अंदर आरोपी गिरफ्तार!

खबरों की मानें तो इलाके के एसपी ने समाचार एजेंसी को बताया कि, किसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दी, जिससे एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत हो गई। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए 20 मिनट के अंदर उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ के साथ पोस्ट की डिटेल जांच की जा रही थी, इस दौरान ही किसी ने यह अफवाह फैला दी कि आरोपी को पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया है। जिसके बाद लोग कई लोग इकट्ठे हो गए। फिलहाल पुलिस ने लोगों को समझा दिया है और सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए फ्लैग मार्च भी किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के मुजफ्फरनगर में शनिवार देर शाम सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर बवाल मच गया।दरअसल एक युवक ने विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली एक आपत्तिजनक पोस्ट की।इसके कारण हजारों की तादाद में लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now