---Advertisement---

विधायक निधि से शंकोसाई के केंदुकोचा में पेवर्स ब्लॉक लगाने में बालू की जगह गिट्टी चूर,लोगों का हंगामा

On: July 17, 2024 6:38 AM
---Advertisement---

मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो नगर निगम को भ्रष्टाचार की गंगोत्री बना दिया :विकास सिंह

जमशेदपुर: मानगो नगर निगम अंतर्गत शंकोसाई के केंदुकोचा में विधायक निधि से हो रहे हैं सड़क के निर्माण कार्य में लोगों ने जमकर बवाल काटा । काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए स्थानीय लोगों ने कहा की पेवर्स ब्लॉक के नीचे बालू के बजाय गिट्टी का बुरादा भर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है ।स्थानीय लोगों ने काम कर रहे संवेदक को सही ढंग से कार्य करने की बात कही गिट्टी के बुरादा के बदले छः इंची बालू भर पेवर्स ब्लाक लगाने की बात कहा ।

संवेदक बोला घटिया निर्माण का विरोध करोगे तो आजीवन बंद हो जाएगा काम

इस पर मौके पर मौजूद संवेदक ने स्थानीय लोगों को मंत्री का धौंस दिखलाते हुए कहा कि कार्य विधायक निधि से हो रहा है जैसे इच्छा होगी वैसे कार्य किया जाएगा हो रहे घटिया निर्माण कार्य का विरोध लोग करेंगे तो निर्माण कार्य आजीवन बंद हो जाएगा आपको पता नहीं है क्या यहां के विधायक बन्ना गुप्ता इस राज्य के मंत्री हैं दबंगई से लोगों ने गिट्टी का बुरादा भरकर लगभग आधे सड़क का निर्माण करवा दिया।

स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण लगातार होते देख इसकी जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया सूचना मिलते ही मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय महिलाओं ने हो रहे निर्माण कार्य को दिखलाते हुए कहा कि बालू के बदले गिट्टी का बुरादा डालकर संवेदक कार्य कर रहे हैं विरोध करने में भद्दी भद्दी गालियां देते हैं और काम बंद कर देने की धमकी देते हैं मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने बिछाए गए पेभर ब्लॉक को उठाकर देखा तो नीचे में एक इंच भी बालु का अंश नहीं पाया गया केवल गिट्टी का बुरादा भर कर निर्माण कार्य किया जा रहा था।


मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जनता के पैसा से विकास का कार्य होता है जनता का पैसा का दुरुपयोग किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

विकास सिंह ने नगर निगम आयुक्त को दी मामले की जानकारी

विकास सिंह ने कार्यस्थल से ही मानगो नगर निगम के नगर आयुक्त को मामले की जानकारी दूरभाष में देते हुए हो रहे घटिया निर्माण की जानकारी देकर सुधारने की बात कही । विकास सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री मानगो नगर निगम बन गया है नगर निगम में पदस्थापित अधिकारियों के बीच अधिक से अधिक लूटने की प्रतिस्पर्धा हो रही है ।

सुधार नहीं तो जोरदार आंदोलन:विकास सिंह

हो रहे घटिया निर्माण कार्य में सुधार कर सही तरीके से कार्य नहीं कराया गया तो मानगो नगर निगम के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जुगसलाई की समस्याओं को लेकर नप कार्यालय अभियंता को सेवा ही लक्ष्य संस्था ने मांग पत्र सौंपा

आरकेएफएल फाउंडेशन और उर्विता संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों का विशाल आर्ट मेला “सपनों का कैनवास” हर्षोल्लास के साथ संपन्न

जमशेदपुर:असामाजिक तत्वों का मनोबल हाई,करनडीह गैरेज में लगाई आग,तीन कारें खाक

सशक्तिकरण को लेकर जिला कांग्रेस की कदमा सोनारी प्रखंड में बैठक,मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बना गुप्ता थे मौजूद

जुगसलाई गौरी शंकर रोड काली स्थान रोड स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सेवा ही लक्ष्य संस्था ने बांटा कंबल

शहर में गिरती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपाईयों ने खोला मोर्चा, एसएसपी ऑफिस के समक्ष जोरदार आक्रोश प्रदर्शन