---Advertisement---

कदमा जयप्रकाश नगर में बंद पड़े शौचालय को लेकर हंगामा,मंत्री बन्ना के खिलाफ नारेबाजी

On: September 29, 2024 4:04 PM
---Advertisement---

नरेंद्र मोदी जी के सपनों को ठेंगा दिखा रहे हैं जमशेदपुर अ.क्षे.स के कार्यपालक पदाधिकारी: विकास सिंह

जमशेदपुर :कदमा के जयप्रकाश नगर में जमशेदपुर अ.क्षे.स के द्वारा लाखों रुपए के लागत से आम लोगों के लिए बना शौचालय जब से बना तब से बंद रहने के कारण आज स्थानीय लाभुकों ने जमकर बवाल काटते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ जमकर नारा लगाया । कदमा के जयप्रकाश नगर के लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मौके में बुलाकर बंद पड़े शौचालय के बारे में जानकारी देते हुए बताया की लगभग चार वर्ष पहले जमशेदपुर अ.क्षे.स के द्वारा लाखों रुपए की लागत से जयप्रकाश नगर में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शौचालय का निर्माण कराया गया था जिस समय शौचालय का निर्माण हो रहा था उस समय लोगों को लगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान से जीने का हक सभी को देने की बात कही है उसी के नियमित यह शौचालय बनाया जा रहा है शौचालय बन तो गया लेकिन लोग इसका उपयोग नहीं कर पाए पहले दिन ही से ही शौचालय पूरा जाम रहने लगा। दरवाजा नहीं रहने के कारण गंदगी का अंबार लग गया । शौचालय का उपयोग करना तो दूर लोगों को उसके बगल से गुजरने पर भी दस बार सोचना पड़ता है मौके में मौजूद महिलाओं ने कहा कि आज भी पुरानी प्रथा के अनुसार महिलाएं सूरज डूबने का इंतजार करती है सूरज डूबने के बाद महिलाएं नदी और नाले के ओर रुख करती है जयप्रकाश नगर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार को दूरभाष पर शौचालय की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी का ओडीएफ मुक्त भारत के सपने को जमशेदपुर अ.क्षे.स के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार पलीता लगा रहे हैं ।

विकास सिंह ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि जिस जगह में शौचालय की स्थित नरकीय बनी हुई है और लोग शौच के लिए नदी और नाले का उपयोग कर रहे हैं वहां से मात्र आधे किलोमीटर में स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता का घर है लोक लुभाने शायरी पढ़ने वाले मंत्री जी को घर के बगल में लोगों की परेशानी नहीं दिखाई पड़ती है । विकास सिंह ने कहा कि अगर शौचालय का निर्माण जिस उद्देश्य से हुआ है वह उद्देश्य पूरा नहीं हुआ तो पूरे मामलों की वीडियो ग्राफी कर कर नरेंद्र मोदी जी के ईमेल , नमो एप और पोर्टल में डालकर जमशेदपुर अ.क्षे.ससे कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार के क्रियाकलापों के बारे में बतलाया जाएगा ।

मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह ,संजय सिंह, राहुल महानंद, बेला महुआ, संध्या कालिंदी, परी महुआ, कलावती महुआ, दीपा कालिंदी, टुन्नू महुआ, चिंतामणि सिंह, रंगाबाती महुआ, संचिन कालिंदी,बबलू नायक, लालटू सिंह,तरुण महुआ सहित शौचालय के उपयोग करने वाले बस्ती के लाभुक उपस्थित थे ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, कट्टरपंथी भीड़ से जान बचाने के लिए नहर में कूदा मिथुन; डूबकर मौत

मार्च तक बंद रहेगा लोहरदगा स्टेशन,
रांची–सासाराम, राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का रूट बदला

हैवानियत की हद पार! धनबाद में सनकी युवक ने 102 साल की परदादी को पटककर मार डाला, गिरफ्तार

महिंद्रा ने 5 शानदार टेक्नोलॉजी इनोवेशन के साथ एक्सयूवी 7एक्सओ पेश की, कीमत 13.66 लाख रूपये से शुरू

रांची–साहेबगंज के बीच एक्सप्रेसवे व राजमहल से मानिकचक गंगा पुल को हरी‌ झंडी

मैक्लुस्कीगंज में 1.5°C, गुमला में 2.2°C पहुंचा पारा, 5 जिलों का तापमान 5°C के नीचे; आज रांची, गढ़वा, पलामू समेत 14 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट