UPSC Mains Result 2024: यूपीएससी मेन्स का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

On: December 9, 2024 5:22 PM

---Advertisement---
UPSC Mains Result 2024: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसे यूपीएससी की वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर चेक किया जा सकता है. आयोग ने इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर वाली पीडीएफ फाइल वेबसाइट पर अपलोड की है। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2024 का लिखित रिजल्ट WWW.UPSCONLINE.NIC.IN पर भी उपलब्ध है। यूपीएससी मेन्स रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को मार्कशीट का इंतजार रहेगा। बता दें कि कैंडिडेट्स व्यक्तिगत मार्कशीट रिजल्ट के 15 दिन के भीतर वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में पास हुए सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए डिटेल्ड अप्लीकेशन फॉर्म (DAF) II भरकर जमा करना होगा। आयोग जल्द ही अपनी वेबसाइट पर डीएएफ फॉर्म भरने के लिए लिंक एक्टिव करेगा। इंटरव्यू की डेट तय समय पर घोषित की जाएगी। इसकी जानकारी अलग से नोटिस जारी करके दी जाएगी। हर अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें। इंटरव्यू संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आयोजित किए जाएंगे।
कैसे देखें रिजल्ट
• सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
• यहां होमपेज पर “लिखित परिणाम: सिविल सर्विस (मेन्स) एग्जामिनेशन 2024” के लिंक पर क्लिक करें।
• अब आपके सामने पीडीएफ फाइल खुल जाएगा।
• नीचे की तरफ आएं, यहां साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों के रोल नंबर की लिस्ट मौजूद होगी।
• अपना रोल नंबर चेक करें और पीडीएफ फाइल भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।