ख़बर को शेयर करें।

UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग द्वारा कुल 462 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट हॉर्टिकल्चरिस्ट, डिप्टी आर्किटेक्ट, कंपनी प्रॉसिक्यूटर, स्पेशलिस्ट ग्रेड-III असिस्टेंट प्रोफेसर, डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर (नॉन मेडिकल), डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल), मेडिकल फिजिसिस्ट, साइंटिस्ट ‘बी’ (जियोलॉजी), डिप्टी डायरेक्टर और जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट जैसे पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 14 जून 2025 से 3 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे।

आयु सीमा

• न्यूनतम : 30 साल


• अधिकतम : 45 साल

• आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, बीई, बीटेक, एमबीबीएस, डीएनबी, एमफिल, पीएचडी, एमएस, एमडी, एमसीएच, डीएम की डिग्री।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 25 रुपया शुल्क देना होगा। जबकि महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति/जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा का वेटेज 75 प्रतिशत और इंटरव्यू का वेटेज 25 प्रतिशत रहेगा। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

• ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।


• होम पेज पर दिए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।


• मोबाइल नंबर, मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।


• मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।

• फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें और उसका प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।