ख़बर को शेयर करें।

एजेंसी: मुजफ्फरनगर में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफिले पर हमले की खबर है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से भाजपा प्रत्याशी हैं। इस घटना में तकरीबन 10 लोगों के घायल होने की और 15 गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है।घायलों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ संजीव बालियान काफिले के साथ शाहपुर, सिखेड़ा, फहीमपुर खुर्द, मोजड़ी जसोल सिकंदरपुर कडली चांदसमद, चंद्रपुरी, पिपलहेडा, टिटोडा में बैठक करने के बाद करीब 8.30 बजे मढकरीमपुर में राकेश प्रधान के यहां बैठक में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करना शुरू किया था, तभी पीछे खड़े कुछ युवकों ने विरोध करते हुए हमला कर कर दिया। आरोप है कि इसी बीच लोगों ने घरों की छतों से पथराव कर दिया। प्रत्याशी समर्थकों भी भड़क गए और मारपीट शुरू हो गई। पथराव में काफिले की करीब 15 से अधिक गाड़ियों के शीशे टूट गए। पथराव की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। मारपीट में नितिन सोम, छोटू सोम, अभिषेक, भीम सिंह चौहान आदि घायल हुए हैं।

भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान का कहना है कि मढकरीपुर में साजिशन हमला किया गया है। उन्होंने इस मामले से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को भी अवगत कराया दिया है।

एसपी सिटी ने बताया कि गांव में कुछ शरारती तत्वों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद शरारती तत्वों पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *