---Advertisement---

URBAN BANK चुनाव मेंस कांग्रेस ने लोको पायलट के सभी पदों पर उतारे प्रत्याशी:AILRSA

On: July 11, 2024 5:20 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जमशेदपुर से “रेलवे अर्बन बैंक चुनाव में महिला प्रत्याशियों ने ठोका दावा के तहत कथित रूप से प्रतिष्ठित समाचार पत्र में 11 जुलाई को लिखा गया है कि “अलारसा के समर्थन में मेंस काग्रेस ने नहीं दिया प्रत्याशी। ऑल इंडिया लोगो रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के जोनल महासचिव एसपी सिंह ने दावा किया है कि मेंस कांग्रेस का आल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एशोसिएशन (अलारसा) के समर्थन की कोई बात ही नहीं है क्यों कि मेंस काग्रेस ने लोको पायलट के सभी सीटी पर अपने प्रत्याशी उतारा है, अतः उनका यह दावा सही नहीं है।


चुनाव के बाद AILRSA बनाएगी थर्ड फ्रंट

हमारा संगठन अलारसा चुनाव बाद तीसरा फ्रंट बनाकर डायरेक्टर बनाने की कोशिश जारी है।

साथ ही ऑल इंडिया लोगो रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने कहा है कि इस बार AILRSA का नारा सत्ता परिवर्तन अनिवार्य है। इसलिए AILRSA के बैनर तले जितने भी साथी urban bank का चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं।

ऑल इंडिया लोगो रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के द्वारा कही गई मुख्य बातें

1. यह चुनाव तीन रेलवे SE Railway, SEC Railway &ECo Railway कोआपरेटिव सोसाइटी का है जिसका कारोबार लगभग 15 हजार करोड़ का है

2. यह चुनाव माननीय हाईकोर्ट कोलकाता के हस्तक्षेप के बाद हो रहा है। माननीय हाईकोर्ट ने युनियन के एक रिटायर्ड नेता का जिक्र करते हुए कहा कि जो व्यक्ति रेलवे कर्मी न हो ,तो शेयर होल्डर नहीं हो सकता ,फिर सोसाइटी का बोर्ड आफ डायरेक्टर कैसे बन गया ।

3. फिर यह चुनाव करीब 14 वर्षों के वाद हो रहा है। यह सोसाइटी AIRF से संबंधित यूनियन के कब्जे मे है।

4. करीब 20 वर्षों से इस सोसाइटी यानी अर्बन बैंक मे कोई भी नियुक्ति ओपेन नोटीफिकेशन के द्वारा नहीं की गयी और यूनियन के नेताओं के परिवार और रिश्तेदार पिछले दरवाजे से भर दिये जा रहे हैं।

हमारी मांगे :-

1. लोन के ब्याज दर मे कमी की जाए क्यों कि इस सोसाइटी यानी अर्बन बैंक की स्थापना ही No Profit No Loss के Concept पर है।

2. CMTD जो हर महीने शेयर धारक के जमा होता है ,उसके उपर ब्याज को नेशनल बैंक के ब्याज की तरह दिया जाए।

3. अर्बन बैंक मे लोन को लेने की प्रकिया और सरल कर इसे आन लाइन किया जाए।

4. अर्बन बैंक में भी लोन लेने वाले कर्मी का जीवन बीमा लोन देते समय किया जाए ,जिससे कोई अनहोनी होने पर उसके परिवार को लोन की बची राशि न देना पड़े।

5. CMTD को निकालने कि कोई शर्त न हो ।

6. जिसको शेयर होल्डर बने 24 वर्ष से ज्यादा हो गया हो उसे CMTD कटिंग से मुक्त रखा जाए।

7. अर्बन बैंक की नौकरी को GDCE कंडक्ट करने वाली संस्था के माध्यम से यानी RRC जैसी संस्था से भरा जाए न कि यूनियन के नेताओं के बच्चों या रिश्तेदार से।

8.अर्बन बैंक हाली डे होम की बुकिंग आनलाइन और First In First Out होनी चाहिए।

साथियों, समय बार बार दस्तक नही देता है। कोई भी स संस्था पर कोई एक व्यक्ति लंबे समय तक काबिज रहता है तो उस संस्था में corruption बढ़ने की गुंजाईश बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

इसलिए इस बार AILRSA का नारा सत्ता परिवर्तन अनिवार्य है। इसलिए AILRSA के बैनर तले जितने भी साथी urban bank का चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now