मुरी:- 30 मार्च 2025 को ICSE ने 10 वीं बोर्ड के परिणामों की घोषणा की। उर्सूलाइन इंग्लिश स्कूल मुरी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है।स्कूल के टॉपर्स में शौर्या मानसिंका ने 95% अंक प्राप्त किए हैं, जबकि तन्नू गुप्ता ने 93% और स्पर्शिता लाहा ने 92.4% अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है।
