---Advertisement---

उर्विता संस्था ने गालूडीह में मनाया वन महोत्सव, 60 फलदार और छायादार पौधों का रोपण

On: July 8, 2024 2:46 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर :सामाजिक संस्था उर्विता ने गालूडीह स्थित शर्मा जैविक कृषि केंद्र में वन महोत्सव का आयोजन किया। जिसके तहत 60 फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर संस्था की सचिव डॉ. नीना शर्मा ने बताया कि शर्मा जैविक कृषि केंद्र में विगत तीन वर्षों से जैविक खाद का प्रयोग करते हुए धान और सब्जियों की खेती की जाती है। यहां कई प्रकार के औषधीय और फलदार पौधे भी लगाए गए हैं। समय-समय पर इस केंद्र में नजदीकी गांव के किसानों को जैविक खेती का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। वन महोत्सव के अवसर पर आसपास गांव के 20 स्कूली बच्चों को वन एवम् वृक्ष का महत्व समझाया गया तथा पौधों को संरक्षित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में गुड्डू शर्मा, कल्पना महतो, रंजीत महतो, बंकिम महतो और आरती महतो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now