Fighter Jet Crash: अमेरिकी नौसेना का एक जेट बुधवार सुबह सैन डिएगो में व्हिडबे द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में दो पायलट सवार थे। हालांकि दोनों पायलटों को कोई चोट नहीं आई है। उन्हें एक मछली पकड़ने वाली नौका द्वारा बचाया गया और बाद में अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान अमेरिकी नौसेना का EA-18G ग्रोलर जेट था। व्हिडबे द्वीप US नेवी एयरबेस पर तैनात विमान और चालक दल से जुड़ी पिछले 4 महीने में दूसरी दुर्घटना है। वहीं अमेरिका में पिछले डेढ़ महीने में अमेरिकी सेना से जुड़ा दूसरा हादसा है।
भारतीय समयानुसार, बुधवार सुबह करीब 10:15 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद ही जेट प्लेन क्रैश हुआ। दोनों क्रू मेंबर सैन डिएगो खाड़ी में पॉइंट लोमा से जेट प्लेन से बाहर निकल गए और पानी में गिर गए, जिन्हें करीब 10 मिनट के अंदर मछुआरों और तटरक्षक बल ने ढूंढ निकाला और अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। दोनों पायलटों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। अमेरिकी तटरक्षक बल की प्रवक्ता पेटी ऑफिसर क्रिस्टोफर सैप्पी ने हादसे की पुष्टि की है। वहीं हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
AP की रिपोर्ट के अनुसार, यह दो सीटों वाला जेट इलेक्ट्रॉनिक अटैक स्क्वाड्रन (VAQ) 135 के तहत NAS व्हिडबे द्वीप पर ‘ब्लैक रेवेन्स’ यूनिट में तैनात था। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान कैलिफोर्निया क्यों गया था। बुधवार दोपहर तक भी इसका मलबा खाड़ी के अंदर ही था।