---Advertisement---

US Open 2025, Women’s Final: आर्यना सबालेंका ने लगातार दूसरी बार जीता यूएस ओपन, अमांडा अनिसिमोवा को हराकर जीते 44 करोड़

On: September 7, 2025 7:49 AM
---Advertisement---

US Open 2025, Women’s Final: न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में शनिवार, 6 सितंबर 2025 को खेले गए महिला सिंगल्स फाइनल में बेलारूस की टेनिस स्टार आर्यना सबालेंका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (7-3) से हराकर लगातार दूसरी बार यूएस ओपन का खिताब जीत लिया।

27 साल की सबालेंका ने केवल 94 मिनट में मैच समाप्त कर दिया और अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। जीत के साथ ही उन्होंने विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में अनिसिमोवा से मिली हार का बदला भी चुका दिया।

दबाव में भी दिखाई दमखम

सबालेंका इस मैच में यह जानते हुए उतरी थीं कि ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन 2025 के फाइनल में मिली हार के बाद यह साल का उनका आखिरी मौका था ग्रैंड स्लैम जीतने का। उन्होंने दबाव को ताकत में बदलते हुए शानदार खेल दिखाया और शुरुआत से ही मुकाबले पर पकड़ बनाए रखी।

मैच जीतने के बाद भावुक सबालेंका ने कहा – “ये अद्भुत है, इस खिताब के लिए मैंने काफी मेहनत की थी। मैं अभी निःशब्द हूं।”

अनिसिमोवा की हार और निराशा

24 वर्षीय अमांडा अनिसिमोवा के पास भी फाइनल जीतकर करियर का पहला यूएस ओपन खिताब जीतने का मौका था। उन्होंने सबालेंका के खिलाफ पिछले नौ मुकाबलों में छह बार जीत दर्ज की थी, जिसमें विंबलडन 2025 का सेमीफाइनल भी शामिल है। लेकिन इस बार वे निर्णायक क्षणों में दबाव झेल नहीं पाईं और लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद निराश अनिसिमोवा ने कहा – “लगातार दो फाइनल हारना मेरे लिए निराशाजनक है। मुझे लगता है कि मैंने आज अपने सपनों के लिए पर्याप्त संघर्ष नहीं किया।”


खिताब के साथ मोटी प्राइज मनी

इस जीत के बाद आर्यना सबालेंका को 5 मिलियन डॉलर (करीब 44 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिली, जबकि उपविजेता बनीं अमांडा अनिसिमोवा को 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ रुपये) से संतोष करना पड़ा।

करियर उपलब्धियां

आर्यना सबालेंका का यह लगातार दूसरा यूएस ओपन खिताब है। उन्होंने कुल मिलाकर अब तक 4 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिए हैं। 2025 का सीजन उनके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन अंत शानदार जीत के साथ हुआ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now