---Advertisement---

ब्वॉयफ्रेंड को भेजती थी अपने काॅलेज की छात्राओं के प्राइवेट वीडियो, दो साल से कर रही थी ये कृत्य; दो मोबाइल, लैपटॉप जब्त

On: May 6, 2025 3:11 AM
---Advertisement---

जबलपुर: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन और विनिर्माण संस्थान (IIITDM) जबलपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां बीटेक सेकेंड ईयर की एक छात्रा पर हॉस्टल में नहाती हुई सीनियर छात्राओं के वीडियो बनाने और उन्हें दिल्ली में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड को भेजने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसके पास से दो मोबाइल फोन तथा एक लैपटॉप बरामद किया गया है।

छात्राओं ने उस छात्रा को पकड़कर कॉलेज प्रबंधन के हाथों सौंप दिया है और कार्रवाई की मांग करते हुए डुमना पुलिस चौकी का घेराव किया। डुमना पुलिस चौकी का घेराव करने पहुंची छात्राओं का कहना है कि वह IIITDM की छात्रा हैं और कॉलेज में पिछले 2 सालों से एमएमएस कांड चल रहा है, जहां BTECH, CSC सेकंड ईयर की छात्रा पिछले दो सालों से छात्राओं के न्यूड वीडियोज बनाकर दिल्ली में अपने बॉयफ्रेंड को भेज रही थी। एक छात्रा ने बताया कि आज वह जब हॉस्टल में नहा रही थी। उसी दौरान बाथरूम के ऊपर से उसे एक हाथ दिखाई दिया, देखा तो हाथ में एक डिवाइस था। उसने बाहर निकलकर देखा तो एक छात्रा डिवाइस से उसका वीडियो बना रही थी। उसने तुरंत अन्य छात्राओं को बुलाया और वीडियो बना रही छात्रा को पकड़ लिया और कॉलेज प्रबंधन के पास ले जाकर डिवाइस को जब्त कराते हुए छात्रा को भी सौंप दिया, जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की।

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी छात्रा ने यह स्वीकार किया है कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को ये वीडियो दिल्ली भेजे हैं। पुलिस के अनुसार, यह एक पूर्व नियोजित और जानबूझकर की गई हरकत है। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त किए गए हैं, जिनमें से वीडियो सामग्री की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now