---Advertisement---

उत्तराखंड: बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 30 की मौत!

On: October 5, 2024 6:20 AM
---Advertisement---

उत्तराखंड: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक दर्दनाक खबर आ रही है। जहां बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना में तकरीबन 25 से 30 लोगों के मौत की बात बताई जा रही है। जबकि कई लोग गंभीर बताई जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक विवाह समारोह के लिए शुक्रवार को बारातियों से भरी बस रवाना हुई थी। यह बस हरिद्वार के पास स्थित लाल ढांग इलाके से पौड़ी जिले के बिरोनखाल गांव जा रही थी। गंतव्य से बस सिर्फ़ दो किलोमीटर दूर थी कि यह दुर्घटना घट गई। घाट रोड पर चढ़ाई चढ़ते समय बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे के वक्त बस में कुल 40 से 50 लोग सवार बताए जा रहे हैं। इनमें से 30 से ज़्यादा लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी बचे लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से कई की हालत नाज़ुक बनी हुई है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

यह हादसा शुक्रवार रात करीब 8 बजे हुआ। स्थानीय लोगों से इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंच गई। रात का समय होने के कारण टॉर्च और मोबाइल फ़ोन की रोशनी में राहत और बचाव कार्य किया गया।

पुलिस का मानना है कि बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ होगा। हालांकि, पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने और जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा करने की बात कही है। पुलिस मृतकों की पहचान करके उनके परिजनों को सूचित कर रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छपरा, आरा और सिवान न हो तो यूपी के लड़के कुंवारे रह जाएंगे.. सपा सांसद बोले- दहेज में मांगेंगे वोट

बिहार चुनाव के बीच जदयू की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री-विधायक समेत 11 नेता पार्टी से निष्कासित

‘मरना कबूल करेंगे लेकिन वापस RJD में नहीं जाएंगे’, बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप का बड़ा बयान

Bihar Election: तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम फेस, मुकेश सहनी समेत 2 उपमुख्यमंत्री; अशोक गहलोत ने किया ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव: नामांकन रद्द होने से तीन सीटों पर सियासी समीकरण बदले, महागठबंधन और एनडीए दोनों को झटका

RJD Candidate List: RJD ने जारी की 143 उम्मीदवारों की लिस्ट, राघोपुर से तेजस्वी यादव मैदान में; 24 महिलाओं और 9 मुस्लिम प्रत्याशियों को मिला मौका