नवोदय विद्यालयों में हजारों नॉन टीचिंग स्टाफ की वैकेंसी,जानें पूरी डिटेल, आवेदन का तरीका
रांची: नवोदय विद्यालयों में तकरीबन 1377 नॉन टीचिंग स्टाफों की वैकेंसी निकली है।नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने विभिन्न नॉन टीचिंग पदों पर पर बहाली के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार योग्य और इच्छुक हैं वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से 2024 से एनवीएस आवेदन भर सकते हैं.रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तक है. आवेदन करने के बाद आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, एनटीए 2 से 4 मई तक तीन दिनों के लिए एनवीएस आवेदन पत्र सुधार विंडो खोलेगा.
कुल 1377 पदों पर होगी भर्तियां
एनवीएस प्रवेश पत्र और परीक्षा की तारीख जल्द ही एनटीए द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी. एनवीएस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,377 नॉन टीचिंग पदों को भरना है. जिसमें स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर, कनिष्ठ सचिवालय सहायक (मुख्यालय/आरक्यू कैडर), मेस हेल्पर, लैब अटेंडेंट, सहायक अनुभाग अधिकारी, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, ऑडिट सहायक, कनिष्ठ शामिल हैं। सचिवालय सहायक, महिला स्टाफ नर्स, खानपान पर्यवेक्षक, इलेक्ट्रीशियन सह प्लंबर, कानूनी सहायक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ शामिल है.
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिया गया ईमेल पता और मोबाइल नंबर केवल उनका है. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि एनटीए से सभी जानकारी ईमेल के माध्यम से रजिस्टर ईमेल पते पर या एसएमएस के माध्यम से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी.
NVS Non-Teaching Recruitment 2024: How to apply
- Advertisement -