ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के निर्देशानुसार दिनांक 23 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2024 के अवसर पर जिला खेल शाखा के द्वारा जमशेदपुर के अलग-अलग स्थान पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


जिसमें हैंडबॉल, वॉलीबॉल , Ancient तथा Modern Olympic पर आधारित प्रश्नोत्तरी और चित्रांकन प्रतियोगिताओं का विशेष रूप से आयोजित किया गया।


इसके साथ ही मादक पदार्थों के दुरुपयोग हेतु भी प्रचार प्रसार किया गया।

रामदास भट्टा बिस्टुपुर स्थित हैंडबॉल डे बोर्डिंग सेंटर में हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 9 टीमों ने भाग लिया, 6 बालक वर्ग में और 3 बालिका वर्ग। बालक एवं बालिका में सेंट मेरिज की टीम विजेता रही।


वहीं दूसरी ओर डे बोर्डिंग वॉलीबॉल केंद्र कदम जमशेदपुर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग में यंग बॉयज क्लब टीम ने विजय हासिल किया। जबकि बालिका वर्ग में डे बोर्डिंग टीम ग्रीनहाउस विजेता बनी।

आज के दिवस का मुख्य कार्यक्रम न्यू बाराद्वारी जमशेदपुर स्थित पीपल्स एकेडमी स्कूल में Ancient तथा Modern Olympic पर आधारित क्विज और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के 14 स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में *प्रथम* स्थान पर आरएमएस बालीचेला सोनारी, की टीम रही वहीं *दूसरे* स्थान पर बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल और *तृतीय* स्थान पर हरिजन स्कूल भालू बासा रही *चौथे* स्थान पर आरएमएस वालीचेला सोनारी की टीम एवं *पांचवें* स्थान पर टाटा वर्कर्स यूनियन कदमा की टीम रही।

*चित्रांकन प्रतियोगिता* के *जूनियर वर्ग* में

*प्रथम* निदा तफरोज

*द्वितीय* तनीषा कुमारी पांडे

*तृतीय* खुशी पाठक

*सांत्वना* पुरस्कार मेघा कुमारी और मनोज तनवीर को मिला ।

*चित्रांकन प्रतियोगिता* *सीनियर वर्ग*

*प्रथम* अमन चातर जमशेदपुर हाई स्कूल जमशेदपुर

*द्वितीय* समरीन फिरोज सनराइज पब्लिक स्कूल

*तृतीय* सुधा कुमारी आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल सीता रामडेरा

*सांत्वना* पुरस्कार सपना कुमारी मिथिला हाई स्कूल स्नेहा रानी सिंकु सी एम एक्सीलेंस स्कूल साक्ची को मिला । बतौर मुख्य अतिथि न्यू बाराद्वारी पीपल्स अकादमी के प्राचार्य चंद्रदीप पांडे ने विजेताओं को ट्रॉफी, पदक, प्रमाण पत्र और प्रतिभागी विद्यालयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला खेल कार्यालय के कर्मियों एवं विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों तथा कार्यक्रम के दौरान संचालन एवं क्विज मास्टर के रूप खेल संयोजक श्याम कुमार शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *