---Advertisement---

संत माईकल (+2) स्कूल, मुरी में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

On: November 14, 2025 9:25 PM
---Advertisement---

सिल्ली :- संत माईकल (+2) स्कूल, मुरी में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जैसे फैंसी ड्रेस, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, पॉट पेंटिंग एंड डेकोरेशन, बोटल ब्यूटी आर्ट, क्ले आर्ट,हिंदी हैंडराइटिंग, स्लाद मेकिंग, कुकिंग इत्यादि । इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में चाचा नेहरू के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई | विद्यालय के निर्देशक तथा प्रधानाचार्य ने बच्चों को चाचा नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चो को बाल दिवस के बारे में जानकारी दी।

मौके पर बच्चे विभिन्न किरदारों में उपस्थित हुए। जैसे पं. जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गाँधी, भारत माता, राधा रानी, देवी माता, कृष्णा, डॉक्टर, क्रिकेटर, प्रिंस, प्रिंसेस, ईशा मसिह, फादर, सरदार, फकीर, दुर्गा माता आदि पोशाक में आए थे। इस रंग-बिरंगे पोशाको में बच्चे बहुत ही लुभावने लग रहे थे । इस प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडली का भी गठन किया गया था जिसमें मैडम लवली कुमारी, मनीषा सिंह, वंदना कुमारी, संयुक्ता सिंह देव एवं वी वेंकट राव उपस्थित थे।अंत में इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार दिया गया। साथ ही अन्य सभी बच्चों को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया । सभी बच्चों में चॉकलेट बाटी गई । मौके पर विद्यालय के निर्देशक राकेश कुमार, प्रबंधक डॉ रूपेश कुमार, प्रधानाचार्य सी. एल. प्रजापति और सभी शिक्षकगण मौजूद थे ।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now