ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

महुआडांड़ (लातेहार):- प्रखंड अंतर्गत दिन बुधवार को लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर आईआरबी कैंप के पास वाहन चेकिंग चलाया गया। दर्जनों बाइक सवार बिना हेलमेट के पकड़े गये। वहीं, एसपी का निर्देश है किसी को भी नही छोड़ा जाए, चाहें पुलिस हो, मीडिया या सरकारी अधिकारी। वहीं पु 0अ 0नि 0 संजय रत्न ने कहा की हेलमेट का प्रयोग करे, सुरक्षित रहे, आपकी एक भूल आपकी परिवार की मुस्कान छीन सकती है। चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से पु 0अ 0नि 0 संजय रत्न एवम आईआरबी के जवान शामिल थे।