जीटी रोड पर महाजाम, बिहार से यूपी जाने वाले वाहनों पर रोक; NH-19 पर रेंग रही गाडियां
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग डुबकी लगा रहे हैं. ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने के कारण श्रद्धालु सड़क मार्ग के रास्ते प्रयागराज जा रहे हैं. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश समेत अन्य पड़ोसी राज्यों की सड़कों पर लंबा जाम लग गया है. इस जाम में लाखों लोग फंसे हैं. वे ना तो आगे जा पा रहे हैं और ना ही पीछे वापस लौट सक रहे हैं. जाम की समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश की चंदौली पुलिस ने सोमवार शाम पांच बजे से बिहार से आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है, गाड़ियों की संख्या बढ़ने के कारण जीटी रोड पर महाजाम लग रहे हैं.
- Advertisement -