Sunil Chhetri: भारत के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेने का फैसला किया है। वो अपना आखिरी मुकाबला कुवैत के खिलाफ खेलेंगे। भारतीय फुटबॉल जगत के सुपरस्टार सुनील छेत्री ने एक वीडियो जारी कर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।
टीम इंडिया के लिए 39 साल के इस दिग्गज ने पूरे 20 साल खेला, इस दौरान 145 मैचों में 93 गोल किए। उन्होंने 12 जून 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने पहला इंटरनेशनल गोल भी दागा था। सुनील छेत्री ने अपने शानदार करियर में 6 मौकों पर एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता है। खास बात ये है कि वे 2011 में अर्जुन अवॉर्ड और 2019 में पद्म श्री से सम्मानित हो चुके हैं।