---Advertisement---

मझिआंव के बोदरा पंचायत में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

On: January 12, 2025 1:41 PM
---Advertisement---

मझिआंव(गढ़वा): मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के बोदरा पंचायत में पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में पशुओं की जांच की गई और मुफ्त दवा का वितरण किया गया। डॉक्टर यादव ने पशुपालक को दुधारू पशुओं के खान-पान और देखभाल पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि विशेष पशु चिकित्सा शिविर फेज-2 के तहत सभी पशुओं की जांच की जा रही है तथा मुफ्त में दवाइयां भी दी जा रही है। पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर सुझाव भी दिए गए।

इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि इंदल सिंह, पशु चिकित्सा कर्मी अरविंद कुमार श्रीवास्तव, साहिल कुमार सिंह, विशाल कुमार, दिवाकर पांडे,मिथिलेश कुमार सिंह और नवल किशोर सिंह मौजूद थे। यह शिविर पशुपालकों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहा है। जहां उन्हें न केवल दवाई मिल रही है बल्कि पशुओं की बेहतर देखभाल के लिए आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now