विजय बाबा
पालकोट (गुमला): आज पालकोट प्रखण्ड के विहिप प्रखण्ड समिति के सदस्यों द्वारा आज पालकोट के नया थाना प्रभारी राहुल कुमार दसोंधी जी से औपचारिक भेंट किया और सम्मानित किया। साथ ही पांच जनवरी को गुमला जिला विहिप बजरंगदल का साहसिक यात्रा होना सुनिश्चित हुआ है उसका भी निमंत्रण दिया गया।
