---Advertisement---

सिमडेगा: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में विहिप निकालेगा जन आक्रोश यात्रा

On: December 9, 2024 4:42 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (हिंदु, बौद्ध, जैन, सिख, ईसाई, पारसी) पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिन्दू संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है। इसको लेकर जिले के सभी हिंदू संगठन और समस्त सरना सनातन समाज 11 दिसंबर को पूरे जिला में बड़ा प्रदर्शन करेंगे। विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले पूरे जिले में जन आक्रोश यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही साथ विरोध स्वरूप दुकान भी बंद रखी जाएगी।
जन आक्रोश यात्रा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और एकजुट होकर बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे।


कार्यक्रम को लेकर आनंद भवन में सरना सनातन समाज की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पवन जैन के द्वारा की गई। बैठक में कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार करते हुए कार्यों का बंटवारा किया गया। मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। और 11 दिसंबर को एक साथ जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में जन आक्रोश यात्रा निकाली जाएगी। बैठक में कई लोग शामिल हुए थे।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों(हिंदू, बौद्ध, जैन, ईसाई, सिख, पारसी) पर हो रहे अत्याचार में कई धर्म और जाति के लोग शामिल हैं। जन आक्रोश आंदोलन के तहत जिले के सभी धर्म जाति वर्ग संप्रदाय के लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए स्वेच्छा से अपनी दुकान बंद रखने की अपील की गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now